गुजरात का एक बहुत ही सुंदर जिला है ‘डांग ‘। प्राकृतिक सौंदर्य के साथ साथ यह एक खूबसूरत पर्यटक स्थल भी है। इस जिले में अधिकांश आदिवासी जाती के लोग ही रहते हैं जो कि बहुत ही मेहनती और ईमानदार होते हैं। इस जिले का दुर्भाग्य यह है की यहां मूलभूत सुविधाओं का बहुत ही अभाव है, जैसे कि पानी बिजली शिक्षा चकित्सा रोजगार। सरकारी योजनाएं यहां जरूरत के हिसाब से कम ही पहुंचती हैं जिसकी प्रशासन भी अनदेखी कर रहा है। पानी के लिए लोगों को दूरदराज नदियों और तालाब पर निर्भर रहना पड़ता है। वहां के समाजसेवी संगठन काफी समय से हमारी संस्था से निवेदन कर रहे थे हम अपना एक कार्यालय यहां पर भी खोलें तथा जरूरतमंदों के हक के लिए आवाज उठाएं। लोगों के निवेदन पर संस्था ने वहां टीम का गठन किया
तथा कार्यालय खोला। वहां काम करना तथा लोगो के अधिकारों के लिए आवाज उठाना काफी चुनौतीपूर्ण था।
संस्था ने संकल्प लिया है की वो स्थानीय निवासियों को निराशा नहीं करेगी तथा उनके हक मै आवाज उठाएगी।
जय हिन्द जय भारत।।