पवित्र पावनी गंगा नदी को इस प्रकार से दूषित किया जा रहा है

नगर नरोरा बुलंदशहर से होकर गुजरने वाली पवित्र पावनी गंगा नदी को इस प्रकार से दूषित किया जा रहा है की वर्तमान में गंगाजल आचमन के काबिल भी नहीं रह गया है नगर नरोरा का सीवर का पानी मल मूत्र गंदगी गंगा जी में जा रही है तथा जल प्रदूषित हो रहा है / स्थानीय निवासियों की शिकायत पर हमारी संस्था के पदाधिकारियों ने मौके का मुआयना किया तथा नालियों से बहता हुआ मलवा पाया गया था जो कि सीधे गंगा जी में जा रहा है/प्रशासन से निवेदन है कि इसकी जांच कराई जाए तथा गंदगी को गंगा जी में जाने से तुरंत रोका जाए तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए

निवेदक एडवोकेट प्रभु दयाल जनरल सेक्रेटरी (उत्तर प्रदेश) Vhrwf

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *